CTET Exam के बाद हमें क्या करना चाहिए??



CTET  Exam के बाद हमें क्या करना चाहिए ????????????????

आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि अगर आपने CTET Qualify कर लिया है तो अब उसके बाद आपको क्या करना होता है।  आइये जानते हैं कि CTET पास करने के बाद क्या करना चाहिए :

CTET पास  करने का मतलब किसी सरकारी स्कूल में बतौर शिक्षक बनना नही होता।  इसका यह मतलब होता है कि  आपने शिक्षक बनने के लिए एक पहली सीढ़ी को पार किया है। CTET पास करने के बाद आप KVS ,NVS , DSSSB  आदि Forms को भरने के लिए योग्य हो जाते हैं।  

CTET पास करने के बाद आप केंद्रीय विद्यालय (KVS) में शिक्षक के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।  आप प्राइवेट स्कूलों में भी शिक्षक के पद के लिए आवेदन दे सकते हैं।  

CTET  की वैधता तो अब आजीवन मान्य हो गयी है तो अगर आपने 2011 या उसके बाद CTET  पास  किया है तो आपके CTET Certificate कि Valadity अब LIfetime  के लिए होगी। तो अब आप KVS, NVS आदि जैसे सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए अपनी तैयारी को शुरू कर सकते हैं। इनके फॉर्म हर साल आते हैं। 

Post a Comment

0 Comments