Corona Virus Update ( कोरोना वायरस अपडेट )


2 जून 2021 भारत में  पिछले 24 घंटों में 1,32,788  नए कोरोना मरीज सामने आये हैं। पिछले 24 घंटों में लगभग  3200 लोगों की मौत हुई है।

हेल्थ मिनिस्ट्री ने आगे बताया कि पिछले 24 घंटों में  2,31,456 लोगों ने कोरोना वायरस को शिकस्त दी है। जिसके बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की तादाद  2,61,79,085 पहुंच गई है और अभी भी 17,93,645 एक्टिव केस हैं, जिनका या तो अस्पतालों में या फिर घरों पर इलाज चल रहा है।  

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि 29 मई तक राज्यों की ओर से प्रदान किए गए डाटा  के मुताबिक 9346 ऐसे बच्चे हैं, जो कोरोना महामारी के कारण बेसहारा और अनाथ हो गए हैं या फिर अपने माता-पिता में से किसी एक को खो दिया है। NCPCR ने कहा कि इस दिशा में पहला कदम जरूरतमंद बच्चों की पहचान करना और ऐसे बच्चों का पता लगाने के लिए व्यवस्था विकसित करना है। आयोग ने कहा कि उसने ‘बाल स्वराज’ पोर्टल तैयार किया है जिसके जरिए ऐसे बच्चों का डाटा इकट्ठा  किया जा रहा है।






Post a Comment

0 Comments