Neha Aur Sahil (part 3)


आज नेहा घर वापस आ जाती है। साहिल उसका बेसब्री से इंतजार कर रहा होता है।  नेहा घर आकर उसको फ़ोन करती है और बताती है कि आज वो घर आ गयी है, साहिल कहता है नेहा मुझे तुमसे मिलना है पर नेहा कहती है मै मिल तो नहीं सकती क्या बात है फ़ोन पर बता दो।  साहिल बोलता है प्लीज बस आधे घंटे के लिए ही आ जाओ प्लीज, नेहा बोलती है अच्छा कहाँ मिलोगे तो साहिल उसे जगह और टाइम बताता है।  नेहा जाती तो है पर उसे ऐसे मिलने में बड़ा अजीब लग रहा होता है।

दोनों मिलते है अब दोनों चुप कोई बोलता ही नहीं है फिर धीरे से साहिल बोलता है नेहा कैसी हो तो वो भी बड़ी सहमी हुई  बोलती है मै अच्छी हूँ तुम कैसे हो वो भी बोलता है ठीक है, फिर उसके बाद साहिल बोलता है नेहा मैं  तुमसे कुछ कहना चाहता हूँ।  मैं जबसे तुमसे मिला हूँ मेरा कुछ और करने का मन ही नहीं करता बस केवल ऐसा लगता है कि बस तुमसे ही बात होती रहे जब तुम चली गयी थी तो मुझे कुछ भी अच्छा  नहीं लगता था।  फिर मैंने बहुत सोचा कि ऐसा क्या है आखिर , फिर मुझे पता चला कि नेहा मैं तुमसे प्यार करने लगा हूँ बहुत ज्यादा और अब तुम्हारे बिना रह भी नहीं सकता। I LOVE U Neha ... फिर  क्या नेहा बिलकुल चुप उसकी आँखों में आंसू वो कुछ बोलती ही नहीं ये देख कर साहिल कहता है नेहा मैं तुम्हे धोखे में नहीं रखना चाहता था इसलिए मेरे मन में तुम्हारे लिए जो feelings आ गयी वो मैंने तुम्हे बता दी तुम प्लीज परेशान मत हो अगर तुम ऐसा कुछ नहीं सोचती तो कोई बात नहीं नेहा पर प्लीज रो मत और इतना कहते ही नेहा और भावुक होते हुए अचानक साहिल के गले लग जाती है और बस इतना बोलते हुए कि साहिल मेरे साथ भी ऐसा ही है मैं भी तुमसे बहुत प्यार करती हूँ और रह नहीं पाऊँगी तुम्हारे बिना.......  I LOVE U💓 too साहिल।  बस इतना कह कर वो वह से तुरन्त  चली जाती है।  

 अब साहिल की तो ख़ुशी का ठिकाना नहीं वो तो इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहा था। बस उसे नेहा का रोना अच्छा नहीं लगा उसे लग रहा था कि उसकी वजह से आज नेहा की आँखों में आंसू आ गए।    
          
अब आगे क्या होता है पढ़ते है आगे के ब्लॉग में अगर आपको कहानी अच्छी लगे तो प्लीज कमेंट जरूर करे ||  

Post a Comment

1 Comments