आंवला हमारे लिए बहुत फायदेमंद है इससे तैयार हेयर मास्क से हम अपने बालों को मजबूत और चमकदार बना सकते हैं। आंवला विटामिन C का एक अच्छा स्त्रोत है। आंवला सेहत के साथ साथ बालों के लिए भी बहुत लाभकारी है। इससे बालों की कई समस्यायों से छुटकारा पाया जा सकता है। आइये जानते हैं बालों के लिए आंवले के कुछ खास हेयर पैक.....
हेयर फॉल रोकने के लिए आंवले का प्रयोग :
- दो बड़े चम्मच मेथी को रात भर के लिए पानी में भिगो दें और दूसरे दिन इसे छान कर पानी अलग कर दें। आंवला(१-२) को कद्दू कस कर लें। 100 ग्राम करी पत्ता, आंवला, मेथी ,और आधा कप दही को एक साथ मिलाकर मिक्सर में डाल कर एक पेस्ट तैयार कर लें।
- अब इस पेस्ट को बालों से लेकर स्कैल्प तक अच्छी तरह लगाएं और आधे घंटे तक इस पैक को लगा रहने दें , आधे घंटे बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें। ये एक कंडीशनर की तरह काम करता है और इस पैक को हफ्ते में एक बार लगाने से हेयर फॉल की प्रॉब्लम से छुटकारा मिल जाता है।
हेयर टॉनिक के रूप में आंवले का प्रयोग
- 5 आंवले को लेकर कद्दूकस कर के उसका जूस निकाल लें। अब एक स्प्रे बोतल में इस आंवले के रस को भर दें और उसे पूरे बालों में स्प्रे करते हुए मसाज करें। इसे 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से गुनगुने पानी से धो लें। इसे हफ्ते में एक या दो बार लगाएं। इससे बालों में चमक आ जाएगी।
0 Comments