CTET Exam date 2020: CBSE का आया ये बयान, आखिर कब होगी CTET की परीक्षा ?
लाखों Candidate बेसब्री से CTET की परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ) ने एक बयान दिया है। CBSE ने कहा है कि , स्थिति सामान्य होने पर CTET परीक्षा की नयी तिथि घोषित की जाएगी। सीबीएसई ने यह बात Twitter पर एक candidate के ट्वीट के जवाब में कही है। Candidate ने CBSE को टैग करके CTET परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने की मांग की थी।
CTET की परीक्षा 5 जुलाई को होनी थी लेकिन कोविड महामारी के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। ऐसी उम्मीद की जा रही है की यह परीक्षा November के आखरी में या December में कराई जा सकती है , लेकिन इसको लेकर सीबीएसई की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है। यह उम्मीद इसलिए जताई जा रही है क्यूंकि CTET की परीक्षा साल में दो बार होती है , एक जुलाई में और एक दिसंबर में, इसलिए ऐसा सोच कर ही कहा जा रहा है की यह परीक्षा अब दिसंबर में हो सकती है।
0 Comments