Chocolate Milk Recipes (चॉकलेट मिल्क रेसिपी)



सामग्री:

1. मिल्क (milk )
2. २ चम्मच कोको पाउडर 
3. 1 1 /2  चम्मच चीनी या स्वादानुसार 
4. 2 बड़े चम्मच व्हिपिंग क्रीम(optional )
5. चोको चिप्स (optional )
6.  चॉकलेट सिरप 

बनाने की विधि :

एक गिलास में दूध डाले और किसी ब्लेंडर या व्हिस्क की मदद से अच्छे से मिक्स करते हुए चीनी और कोको पाउडर मिलाएं।  जब ये अच्छे से मिक्स हो जाए तब इसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। अब एक दूसरे गिलास को लें और उसमें  साइड से चॉकलेट सिरप घूमते हुए चारो तरफ डालें अब इसमें ठंडा हुआ चॉकलेट मिल्क डालें। अब उसमे ऊपर से whipped क्रीम डालें और  ऊपर से कुछ  choco chips डालें।  

आपकी delicious चॉकलेट मिल्क रेसिपी तैयार है।  इसे ठंडा -२ सर्व कीजिए। आप इसे फ्रिज में रखने के बाद, ठंडा होने के बाद इसे बिना कुछ डाले भी सर्व कर सकते हैं ये ऐसे भी बहुत स्वादिष्ट लगता है।  

Post a Comment

0 Comments