BC सखी योजना
बीसी सखी योजना क्या है ?
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बैंकिंग की सुविधाओं को लेकर अवगत कराना और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए UP BC सखी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से 6 महीने तक 4000 रुपये मिलेंगे।
इस योजना में महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में जाना होगा और लोगों को बैंक से सम्बंधित जानकारी देनी होगी। इसमें बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को बताना और डिजिटल तकनीक के माध्यम से कैसे इन सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है इन सब बातों से अवगत कराना होगा। उनके सभी ट्रांसेक्शन भी घर - घर जाकर डिजिटल माध्यम से कराने होंगे। बैंक सखी को हर एक ट्रांसेक्शन पर कमीशन भी प्राप्त होगा। BC सखी महिलाओं को लैपटॉप, कार्ड रीडर, फिंगर प्रिंट रीडर जैसे उपकरण भी दिए जाएंगे जिससे वे ट्रांसेक्शन करवाएंगी।
किसको मिलेगा इस योजना का लाभ
इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जो ग्रामीण क्षेत्रों से आती हैं। और उन सभी महिलाओं को 10वी पास होना जरुरी है। इसमें उन महिलाओं को भी लाभ मिल सकता है जिन्हे ऑनलाइन माध्यम की थोड़ी बहुत जानकारी हो।
आवेदन कैसे करें -
1 - सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में BC Sakhi Mobile Application डाउनलोड करना होगा।
2 - अब इसमें अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
3 - अब आपको एक OTP आया आपको उसे वेरीफाई करना होगा।
4 - इसके बाद आपको बेसिक प्रोफाइल पे क्लिक करके पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी और सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
5 - उसके बाद आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिनके उत्तर देकर आपको save पर क्लिक करना होगा।
6 - आवेदन स्वीकार होने पर आवेदक के मोबाइल पर इसकी सूचना दे दी जाएगी।
0 Comments